Jammu & Kashmir : Mehbooba Mufti faced protest while attending a program of SKICC | वनइंडिया हिंदी

2017-05-17 3

Jammu Kashmir's Chief Minister Mehbooba Mufti faced slogans of aazadi and protest when she went to attend an event of SKICC. The females present over there started shouting the slogans which made CM Mehbooba leave the place within 20 minutes.

जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के साथ एक अजीब वाक्य हो गया. दरअसल उनके पहुँचते ही कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं ने आज़ादी के नारे लगाने शुरू कर दिए. जबतक स्थिति सम्भल पाती कार्यक्रम में कुर्सियां फेंकी जाने लगी जिसके बाद महबूबा को हड़बड़ी में कार्यक्रम से रुखसत होना पड़ा.